ऋषिकेश: तीर्थनगरी में बैंक की लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक का है, जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ATM चेकिंग और रेलवे रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बैंक के बाहर वाहनकर्मी बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम में 1 करोड़ 20 लाख रुपए डालने पहुंचे हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाहन को सीज कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रेलवे रोड के बाहर स्थित एक एटीएम वैन जिसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपये थे. इस एटीएम वैन में सुरक्षाकर्मी न होने के बावजूद सफेद पारदर्शी शीशे में बैठकर कर्मी रुपये को गिन रहे थे, जोकि राहगीरों के द्वारा साफ-साफ देखा जा रहा था. इससे एक बड़ी घटना हो सकती थी.
पढ़ें: आबकारी विभाग ने की दर्जनों स्थानों पर छापेमारी, 750 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ पर वाहन कर्मियों द्वारा बताया गया कि हम लोग अलग अलग ए.टी.एम मे पैसा डालने का कार्य करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक ने एटीएम वैन में चीता पुलिसकर्मी नियुक्त कर सभी ATM में पैसा डाला गया. लापरवाही बरतने पर ATM वैन को थाने लाकर मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया.