ETV Bharat / state

पुलिस ने होटल, ढाबा और रेस्टोरेंटों में की चेकिंग, 30 संचालकों पर कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 1:20 PM IST

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. एक अभियान चलाकर पुलिस ने 30 होटल और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की है.

Dehradun News
चेकिंग करती पुलिस टीम.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने पर थाना रायपुर और थाना राजपुर पुलिस द्वरा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान थाना रायपुर क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने और मास्क न पहनने पर 30 होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई.

डीआईजी द्वारा होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन का पालन न करने वाले मालिकों और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 टीमों का गठन कर 64 होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई. इसमें 30 होटल मालिकों और संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई. वहीं दोबारा उल्लंघन करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की चेतावनी दी गई.

पढ़ें-कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

वहीं दूसरी ओर थाना राजपुर पुलिस ने होटल बार और रेस्टोरेंट की चेकिंग की. अभियान के अंतगर्त कुल 18 होटल, बार व रेस्टोरेंट को चेक किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के आधार पर बिना मास्क पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने पर थाना रायपुर और थाना राजपुर पुलिस द्वरा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान थाना रायपुर क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने और मास्क न पहनने पर 30 होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई.

डीआईजी द्वारा होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन का पालन न करने वाले मालिकों और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 टीमों का गठन कर 64 होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई. इसमें 30 होटल मालिकों और संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई. वहीं दोबारा उल्लंघन करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की चेतावनी दी गई.

पढ़ें-कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

वहीं दूसरी ओर थाना राजपुर पुलिस ने होटल बार और रेस्टोरेंट की चेकिंग की. अभियान के अंतगर्त कुल 18 होटल, बार व रेस्टोरेंट को चेक किया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के आधार पर बिना मास्क पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.