ETV Bharat / state

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने कसी कमर, ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट प्लान - पार्किंग व्यवस्था

आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान की व्यवस्था की है. कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व अन्य के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

आगामी स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने की ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:45 PM IST

देहरादून: आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व अन्य लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग की गई है. परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के चारों तरफ जीरो जोन रहेगा.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड के चारों तरफ सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, ओरियंट चौक ओर पेसिफिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक और पेसिफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे. पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डूंगा हाउस के सामने प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें: दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज

पार्किंग व्यवस्था

  • धर्मपुर, दर्शन लाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
  • पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  • सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  • कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले साथ ही बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और आदि के सभी वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.

डायवर्ट व्यवस्था

  • 2 नंबर रूट (रायपुर रुट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे.
  • 3 नंबर रूट ( धर्मपुर रुट) के सभी विक्रम चंदननगर कट से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक होकर सीएमआई की ओर भेजे जाएंगे.
  • 5 नंबर रुट ( आईएसबीटी रूट) ओर 8 नंबर रूट(कावली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस किए जाएंगे.

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्जन

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक की ओर भेजी जाएगी.
  • राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: टिहरी स्कूल हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, तीन स्कूलों को जारी किया नोटिस

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आगामी स्वतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. आम जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए इसके चलते कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है.

देहरादून: आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व अन्य लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग की गई है. परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के चारों तरफ जीरो जोन रहेगा.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड के चारों तरफ सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, ओरियंट चौक ओर पेसिफिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक और पेसिफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे. पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डूंगा हाउस के सामने प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें: दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज

पार्किंग व्यवस्था

  • धर्मपुर, दर्शन लाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
  • पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  • सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
  • कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले साथ ही बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और आदि के सभी वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.

डायवर्ट व्यवस्था

  • 2 नंबर रूट (रायपुर रुट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे.
  • 3 नंबर रूट ( धर्मपुर रुट) के सभी विक्रम चंदननगर कट से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक होकर सीएमआई की ओर भेजे जाएंगे.
  • 5 नंबर रुट ( आईएसबीटी रूट) ओर 8 नंबर रूट(कावली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस किए जाएंगे.

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्जन

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक की ओर भेजी जाएगी.
  • राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: टिहरी स्कूल हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, तीन स्कूलों को जारी किया नोटिस

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आगामी स्वतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. आम जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए इसके चलते कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है.

Intro:आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है,वही यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी और लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग अलग की गई है।और परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के चारों तरफ पुलिस द्वारा जीरो जॉन में रहेगा।


Body:1- स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड के चारों तरफ सर्वे चौक, मनोज क्लीनिंग,बुद्धा चौक,दर्शन लाल चौक, ओरियंट चौक ओर पेसिफिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
2- सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक और पेसिफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।
3- पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डूंगा हाउस के सामने प्रवेश करेंगे।
इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर पार किए जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था
1- धर्मपुर,दर्शन लाल चौक,दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
2- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
3- पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
4- सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
5- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी,पैरामिलिट्री,पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले साथ ही बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और आदि के सभी वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

डायवर्ट व्यवस्था
1- 2 नंबर रूट(रायपुर रुट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे।
2- 3 नंबर रूट( धर्मपुर रुट) के सभी विक्रम चंदननगर कट से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक होकर सीएमआई की ओर भेजे जाएंगे।
3- 5 नंबर रुट( आईएसबीटी रूट) ओर 8 नंबर रूट(कावली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
4- प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस किए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्जन
1- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक की ओर भेजी जाएगी।
2- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी।

बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बैरियर व्यवस्था की जाएगी।

आउटर प्वाइंट- इसी रोड,सर्वे चौक,मनोज क्लीनिंग,बुद्ध चौक, दर्शन लाल चौक ओर ओरियंट चौक पेसिफिक तिराहा

इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा,कनक चौक,डूंगा हाउस,लैंसडाउन चौक ओर कान्वेंट तिराहा

पास धारको और वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा साथ ही नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड मैदान में प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।




Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आगामी स्वतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है।आमजन को किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए इसके चलते कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।और आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस,फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा और प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.