देहरादून: केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा 8 जनवरी यानी बुधवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया है. वहीं, उत्तराखंड की ट्रेड यूनियनों ने भी इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में आहुति देने के लिए अपनी कमर कस ली है. उधर, किसी भी अप्रिय घटना और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस महकमा भी हाई अलर्ट पर है. सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन और प्रदर्शन किया जाना है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. सभी जिलों में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने कड़े निर्देश दिए हैं कि अगर प्रदर्शन के नाम पर किसी भी प्रकार का हिंसात्मक, आगजनी या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उधर, देश में ट्रेड यूनियन के तहत आने वाले इंटक, एटक, सीटू, एलपीएफ, टीयूसीसी और एचएमएस आदि फेडरेशनों ने केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इस आंदोलन का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ेंछ चौबटिया-नागपानी-दिहोली सड़क मार्ग बनने पर विवाद जारी, सेना की फायरिंग रेंज है पास
वहीं, पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन व रैली के नाम पर अगर किसी भी तरह की अराजकता और तनावपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया तो, पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बावजूद इसके अगर कोई अराजकता फैलानै की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.