ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सबकी मित्र बनी ऋषिकेश पुलिस, बुजुर्गों के घर पहुंचाई दवाई - lockdown impact in rishikesh

लॉकडाउन में ऋषिकेश पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही लोगों की भरपूर मदद भी कर रही है. पुलिस ने सीनियर सिटीजन्स के लिए दवाइयों की व्यवस्था कराई. पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री के घर देहरादून तक दवाइयां भिजवाईं.

police take medicines to homes
पुलिस पहुंचा रही घरों तक दवाइयां.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:50 AM IST

ऋषिकेश: देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन और आम जनता को दवाइयों के संबंध में हो रही परेशानी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस सामने आई है. पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.

इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश में फोन के माध्यम से सूचना मिली की विजयलक्ष्मी गुसाईं पूर्व राज्यमंत्री के पति का इलाज एम्स ऋषिकेश से चल रहा था. लॉकडाउन की वजह से वह दवाई नहीं ला पा रहे थे. ये दवाई केवल एम्स में ही मिलती है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने एम्स से दवाइयां खरीदकर उनके निवास सरस्वती विहार अजयपुरखुर्द देहरादून विशेष वाहन के द्वारा भिजवाई.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

इसके साथ ही कोतवाली ऋषिकेश के सरकारी नंबर पर एक सीनियर सिटीजन रजनी शाह (77) निवासी आवास विकास ऋषिकेश के द्वारा बताया गया कि वह और उनके पति अकेले रहते हैं. लॉकडाउन के चलते अपनी दवाइयां लाने में असमर्थ हैं. उनके पति का इलाज एम्स ऋषिकेश से चल रहा है. उनको हाई ब्लड प्रेशर और शुगर है. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम को उनके आवास पर भेजकर दवाई का पर्चा मंगवाया गया और एम्स से दवाइयां खरीदकर सीनियर सिटीजन के आवास पर पहुंचाई गई.

ऋषिकेश: देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन और आम जनता को दवाइयों के संबंध में हो रही परेशानी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस सामने आई है. पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.

इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश में फोन के माध्यम से सूचना मिली की विजयलक्ष्मी गुसाईं पूर्व राज्यमंत्री के पति का इलाज एम्स ऋषिकेश से चल रहा था. लॉकडाउन की वजह से वह दवाई नहीं ला पा रहे थे. ये दवाई केवल एम्स में ही मिलती है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने एम्स से दवाइयां खरीदकर उनके निवास सरस्वती विहार अजयपुरखुर्द देहरादून विशेष वाहन के द्वारा भिजवाई.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

इसके साथ ही कोतवाली ऋषिकेश के सरकारी नंबर पर एक सीनियर सिटीजन रजनी शाह (77) निवासी आवास विकास ऋषिकेश के द्वारा बताया गया कि वह और उनके पति अकेले रहते हैं. लॉकडाउन के चलते अपनी दवाइयां लाने में असमर्थ हैं. उनके पति का इलाज एम्स ऋषिकेश से चल रहा है. उनको हाई ब्लड प्रेशर और शुगर है. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम को उनके आवास पर भेजकर दवाई का पर्चा मंगवाया गया और एम्स से दवाइयां खरीदकर सीनियर सिटीजन के आवास पर पहुंचाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.