देहरादून: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पिछले दिनों देहरादून दौरे थी. उस समय सोशल मीडिया पर एक महिला ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फेसबुक पोस्ट से आरोपी महिला की पहचान की. आरोपी महिला देहरादून के थाना वसंत विहार इलाके में इंजीनियरिंग इंक्लेव में रहती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने महिला से माफीनामा कबूल करवा कर सोशल मीडिया में उसका वीडियो जारी कराया. साथ ही आरोपी से आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट भी हटवाया.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देहरादून के दौरे पर थी. यहां उन्होंने भाजपा सहित अन्य पार्टी और निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इसी दौरान एक महिला ने सोशल मीडिया में द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट लिखा. जब LIU ने इसकी जानकारी दी तो आलाधिकारियों और शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी की खोजबीन हुई तो पता चला कि थाना वसंत विहार इलाके में रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: President Election: देहरादून लाई गईं मतपेटियां, कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचीं
आरोपी महिला पूर्व में कांग्रेस की नेता थी. अभी वर्तमान में वह आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता है. देहरादून पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच की और उस महिला की काउंसलिंग कर उससे माफी मंगवाया. वहीं, माफीनामा का वीडियो पुलिस ने महिला से फेसबुक पर अपलोड कराया.
वीडियो में आरोपी महिला अपनी गलती के लिए माफी मांगते नजर आई. महिला ने कहा उसकी मंशा राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बदनाम या व्यक्तिगत रूप में ठेस पहुंचाने की नहीं थी. भ्रामक सूचना और जानकारी के तहत उसने गलत पोस्ट किया, जिसके लिए वह क्षमा प्रार्थी है. आगे से ऐसी कोई भी गलती वह नहीं करेगी.