ऋषिकेश: पुलिस ने अभियान चलाते हुए सड़कों पर नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 126 दोपहिया वाहनों को पुलिस ने सीज किया है. पुलिस ने शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक यह अभियान जारी रखा.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने शुक्रवार को स्पेशल अभियान चलाया. इस दौरान शहर में जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस ने 200 से अधिक वाहनों की चेकिंग की, जिसमें 126 वाहन पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़कर सीज किए. साथ ही कई वाहनों के चालान काट कर कोर्ट भेजे. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस के द्वारा ऋषिकेश के अलग-अलग चौराहों पर टीम लगाकर ट्रिपल राइडिंग करने वाले, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के साथ-साथ किसी भी तरह के नियमों का पालन नहीं करने वाले दोपहिया वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः बेटी को दो हिस्सों में काटने वाली हत्यारी मां को उम्रकैद की सजा
वहीं, कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन को देखते हुए इस प्रकार का अभियान चलाया गया है, जिसे लगातार चलाए जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 126 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया है और 32 वाहनों के कोर्ट के चालान किए गए हैं.