ETV Bharat / state

बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई, दारोगा और कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर - देहरादून हिंदी समाचार

बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की. वहीं, एसएसपी ने दारोगा और कॉन्स्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया है.

dehradun
बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 16, 2021, 4:01 PM IST

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू के तहत पुलिस ने शहर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों, बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों और वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक SSP योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर राजधानी में पुलिस ने लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई.

SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की ओर से कुल 198 वाहन सीज किए गए. साथ ही 260 वाहनों का कोर्ट के लिए चालान किया गया. मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 1,629 लोगों के चालन किए गए. लोगों से चालान के रुप में मौके से कुल 1,95,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

ये भी पढ़ें: भारत को मिलेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक-लाइट, वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दारोगा हुए लाइन हाजिर

वहीं, SSP योगेंद्र सिंह रावत ने कोविड कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर के चेकिंग प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा व दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया. SSP योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में कोविड कर्फ्यू लागू है. सभी थाना प्रभारियों को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन एक जगह दारोगा ड्यूटी पर लापरवाही बरतते पाए गए, जिनके खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की गई है.

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू के तहत पुलिस ने शहर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों, बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों और वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक SSP योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर राजधानी में पुलिस ने लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई.

SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की ओर से कुल 198 वाहन सीज किए गए. साथ ही 260 वाहनों का कोर्ट के लिए चालान किया गया. मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 1,629 लोगों के चालन किए गए. लोगों से चालान के रुप में मौके से कुल 1,95,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

ये भी पढ़ें: भारत को मिलेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक-लाइट, वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दारोगा हुए लाइन हाजिर

वहीं, SSP योगेंद्र सिंह रावत ने कोविड कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर के चेकिंग प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा व दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया. SSP योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में कोविड कर्फ्यू लागू है. सभी थाना प्रभारियों को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन एक जगह दारोगा ड्यूटी पर लापरवाही बरतते पाए गए, जिनके खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.