ETV Bharat / state

हरिद्वार शराब कांड: हादसे के बाद देहरादून पुलिस हुई चौकन्नी, बॉर्डर पर फोर्स तैनात

हरिद्वार शराब कांड को लेकर देहरादून पुलिस भी अवैध शराब बिक्री को लेकर सतर्क हो गई है. देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बॉर्डर पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 1:42 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत के बाद एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद में हरियाणा और पंजाब मार्का शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा है. साथ ही अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ गुण्डा एवं गैंगस्टर अधिनियम के के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही अगर किसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री होती है, तो थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी स्तर पर अवैध शराब की बिक्री न हो. यदि भविष्य में अवैध एवं जहरीली शराब सेवन करने के कारण कोई अप्रिय घटना सामने आती है तो उस दशा में संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी पकड़ी गई पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब: पूर्व में देहरादून में हरियाणा और पंजाब मार्का अवैध शराब की पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है. पंजाब और हरियाणा से आने वाली अवैध शराब जनपद के कुल्हाल चौकी, सहारनपुर जनपद के सरहद के विभिन्न मार्गों आशारोड़ी, हरिद्वार बार्डर, पौड़ी बार्डर से आने की प्रबल संभावना रहती है. ऐसे में एसएसपी ने इन रास्तों पर सघन चेकिंग करते हुए पंजाब और हरियाणा से आने वाली अवैध शराब पर प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, SIT करेगी जांच, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

बीते 9 सितंबर को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़, फूलगढ़ में अवैध शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत हो हई थी. कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) में मौत हुई. वहीं रविवार सुबह जिला चिकित्सालय लाए गए शिवगढ़ पथरी निवासी रूपचंद की उपचार के दौरान जहां मौत हो गई. वहीं सुखपाल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

शराब कांड का चुनाव कनेक्शन: स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है. लक्सर के फूलगढ़ गांव में भी प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

देहरादून: हरिद्वार में अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत के बाद एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद में हरियाणा और पंजाब मार्का शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा है. साथ ही अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ गुण्डा एवं गैंगस्टर अधिनियम के के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही अगर किसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री होती है, तो थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी स्तर पर अवैध शराब की बिक्री न हो. यदि भविष्य में अवैध एवं जहरीली शराब सेवन करने के कारण कोई अप्रिय घटना सामने आती है तो उस दशा में संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी पकड़ी गई पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब: पूर्व में देहरादून में हरियाणा और पंजाब मार्का अवैध शराब की पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है. पंजाब और हरियाणा से आने वाली अवैध शराब जनपद के कुल्हाल चौकी, सहारनपुर जनपद के सरहद के विभिन्न मार्गों आशारोड़ी, हरिद्वार बार्डर, पौड़ी बार्डर से आने की प्रबल संभावना रहती है. ऐसे में एसएसपी ने इन रास्तों पर सघन चेकिंग करते हुए पंजाब और हरियाणा से आने वाली अवैध शराब पर प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, SIT करेगी जांच, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

बीते 9 सितंबर को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़, फूलगढ़ में अवैध शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत हो हई थी. कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) में मौत हुई. वहीं रविवार सुबह जिला चिकित्सालय लाए गए शिवगढ़ पथरी निवासी रूपचंद की उपचार के दौरान जहां मौत हो गई. वहीं सुखपाल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

शराब कांड का चुनाव कनेक्शन: स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है. लक्सर के फूलगढ़ गांव में भी प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.