ETV Bharat / state

तमंचे पर डिस्कोः विधायक चैंपियन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देहरादून के थाने में दी गई तहरीर

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 5:08 PM IST

वायरल वीडियो के मामले में  देहरादून निवासी गजेंद्र रावत भी चैंपियन के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि चैंपियन हथियार लहराते हुए उत्तराखंड को अशब्द कहते हुए गालियां दे रहे हैं. जिस कारण उत्तराखंड का जनमानस आक्रोशित है. चैंपियन के पास इतने हथियार कहां से आए हैं. इन सब की भी जांच होनी आवश्यक है.

विधायक चैंपियन का वीडियो वायरल

हरिद्वार: बीजेपी से निष्कासित चल रहे हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. विधायक चैंपियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में अपने दोनों हाथों में चार हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है. वहीं देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस को तहरीर दी गई है.

एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. यदि हथियार गैर लाइसेंसी पाए गए तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विधायक के परिवार के पास 11 लाइसेंसी हथियार हैं, जो उनके परिवार के सदस्यों के नाम है.

एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी

पढ़ें- विधायक चैंपियन पर गिर सकती है गाज, बीजेपी ने जारी किया नोटिस

वायरल वीडियो के मामले में देहरादून निवासी गजेंद्र रावत भी चैंपियन के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि चैंपियन हथियार लहराते हुए उत्तराखंड को अशब्द कहते हुए गालियां दे रहे हैं. जिस कारण उत्तराखंड का जनमानस आक्रोशित है. चैंपियन के पास इतने हथियार कहां से आए हैं. इन सब की भी जांच होनी आवश्यक है.

इस मामले में नहेरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गजेंद्र रावत ने चैंपियन के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद भी सुधरे नहीं बीजेपी के बिगड़ैल विधायक, बोले- 'मैं हूं चैंपियन, नहीं है कोई मेरे जैसा'

बता दें कि इससे पहले भी चैंपियन के इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में चैंपियन का दिल्ली से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार को मारने की कोशिश की थी. इससे पहले भी चैंपियन कई बार अपने कारनमों से बीजेपी संगठन और सरकार की किरकिरी करा चुके हैं. पार्टी ने हाल ही में चैंपियन को तीन महीन के लिए निष्कासित किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी बीजेपी ने चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

हरिद्वार: बीजेपी से निष्कासित चल रहे हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. विधायक चैंपियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में अपने दोनों हाथों में चार हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है. वहीं देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस को तहरीर दी गई है.

एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. यदि हथियार गैर लाइसेंसी पाए गए तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विधायक के परिवार के पास 11 लाइसेंसी हथियार हैं, जो उनके परिवार के सदस्यों के नाम है.

एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी

पढ़ें- विधायक चैंपियन पर गिर सकती है गाज, बीजेपी ने जारी किया नोटिस

वायरल वीडियो के मामले में देहरादून निवासी गजेंद्र रावत भी चैंपियन के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि चैंपियन हथियार लहराते हुए उत्तराखंड को अशब्द कहते हुए गालियां दे रहे हैं. जिस कारण उत्तराखंड का जनमानस आक्रोशित है. चैंपियन के पास इतने हथियार कहां से आए हैं. इन सब की भी जांच होनी आवश्यक है.

इस मामले में नहेरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गजेंद्र रावत ने चैंपियन के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद भी सुधरे नहीं बीजेपी के बिगड़ैल विधायक, बोले- 'मैं हूं चैंपियन, नहीं है कोई मेरे जैसा'

बता दें कि इससे पहले भी चैंपियन के इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में चैंपियन का दिल्ली से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार को मारने की कोशिश की थी. इससे पहले भी चैंपियन कई बार अपने कारनमों से बीजेपी संगठन और सरकार की किरकिरी करा चुके हैं. पार्टी ने हाल ही में चैंपियन को तीन महीन के लिए निष्कासित किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी बीजेपी ने चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Intro:एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की बाइक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई है


भाजपा के निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की हाथों में बंदूक के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चैंपियन की मुश्किलें बढ़ सकती है वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है और इस वायरल वीडियो की जांच की बात कर रही है अगर जांच में वीडियो सही पाई जाती है तो हरिद्वार खानपुर विधायक चैंपियन की मुश्किलें बढ़ सकती है बीजेपी संगठन ने भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 3 महीने के लिए निष्कासित किया हुआ है और बीजेपी संगठन भी और प्रणव सिंह चैंपियन से नाराज नजर आ रहा है इस वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी


Body:कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का यह कोई पहला विवादित वीडियो नहीं है इससे पहले भी चैंपियन के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं मगर उसके बावजूद भी चैंपियन हैं जो सुधरने का नाम नहीं लेते हैं पार्टी ने 3 महीने के लिए निष्कासित चैंपियन का अब जो बंदूकों के साथ जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें चैंपियन ना सिर्फ बंदूकों के साथ ठुमके लगा रहे हैं बल्कि जिस उत्तराखंड राज्य ने उनको चुनकर विधानसभा भेजा है उसके लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने मामले का संज्ञान लिया है एसएसपी जनमेजय खंडूरी का कहना है कि चैंपियन की वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी यदि उनके हथियार गैर लाइसेंसी हो गए तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जाएगी हमने एक वीडियो वायरल की जांच शुरू कर दी है विधायक के दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी फिलहाल विधायक के परिवार के पास 11 लाइसेंसी हथियार है जो उनके परिवार के सदस्यों के नाम है

बाइट-- जन्मेजय खंडूरी एसएसपी हरिद्वार


Conclusion:हमेशा विवादों से नाता रखने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की इस नई वायरल वीडियो ने चैंपियन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है अब देखना होगा संगठन की नाराजगी झेल रहे बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के ऊपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है क्योंकि इस बार हरिद्वार पुलिस भी चैंपियन के खिलाफ सख्त नजर आ रही है और मामले की जांच में अगर चैंपियन दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.