देहरादून: अनलॉक 1 के दौरान देहरादून में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहा. लेकिन इसका लोग किस तरह से पालन कर रहे हैं यह पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से अंदाजा लगाया सकता है. पुलिस छूट के समय बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,341 पहुंची, आज मिले 38 नए मामले
लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दून पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इसी क्रम में आज पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 10 मुकदमें पंजीकृत किए. जिसमें 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 72 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले 389 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई ओर 19 वाहनों को सीज किया गया.