ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम पर हमला, 12 लोगों पर मुकदमा - 2 लोगों पर मुकदमा

राजाजी टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज में अवैध निर्माण की खबर पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया. जिसमें कई कर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

राजाजी टाइगर रिजर्व
राजाजी टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:12 PM IST

देहरादूनः क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित रामगढ़ रेंज के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. आरोप है कि टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला कर्मचारी सहित तीन वन कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल वन कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 8 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मामले में रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्रधिकारी आन सिंह कांदली ने शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि बुधवार को गुलाम मुस्तफा अपने परिवार और अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था. जिस पर वन क्षेत्रधिकारी द्वारा अवैध निर्माण न करने के लिए कहा गया.

पढ़ेंः औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पर RTI से बड़ा खुलासा, पालिका ने खर्चे सिर्फ 9,39,600 ₹

आरोप है कि गुलाम मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वन कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. जिसमें वन कर्मचारी सीमा पैनली, प्रभु दयाल नौटियाल, परशुराम और मदन सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट आई हैं.

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट का कहना है कि वन क्षेत्रधिकारी आन सिंह कांदली की तहरीर पर गुलाम मुस्तफा सहित 8 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

देहरादूनः क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित रामगढ़ रेंज के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. आरोप है कि टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला कर्मचारी सहित तीन वन कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल वन कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 8 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मामले में रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्रधिकारी आन सिंह कांदली ने शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि बुधवार को गुलाम मुस्तफा अपने परिवार और अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था. जिस पर वन क्षेत्रधिकारी द्वारा अवैध निर्माण न करने के लिए कहा गया.

पढ़ेंः औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पर RTI से बड़ा खुलासा, पालिका ने खर्चे सिर्फ 9,39,600 ₹

आरोप है कि गुलाम मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वन कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. जिसमें वन कर्मचारी सीमा पैनली, प्रभु दयाल नौटियाल, परशुराम और मदन सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट आई हैं.

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट का कहना है कि वन क्षेत्रधिकारी आन सिंह कांदली की तहरीर पर गुलाम मुस्तफा सहित 8 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.