देहरादून: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में जारी लॉकडाउन का यह दौर उन बुजुर्ग दंपतियों के लिए कड़ी चुनौती है, जो अपनी उम्र और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के चलते जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए अपने घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं. ऐसे में इन असहाय बुजुर्गों की मदद के लिए लॉकडाउन के बीच पुलिस महकमे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. राजधानी के पुलिस लाइन में मौजूद कोविड-19 हेल्प डेस्क में पुलिस महकमे की ओर से बुजुर्गों के लिए विशेष सीनियर सिटीजन हेल्पडेस्क तैयार किया गया है, जो बुजुर्गों को घर पर ही जरूरी सामान पहुंचा रहा है.
बता दें कि, सीनियर सिटीजंस के लिए बनाए गए इस खास हेल्प डेस्क में संपर्क करने पर पुलिस खुद जरूरतमंद बुजुर्गों के घर पहुंचकर उनकी जरूरत का सामान जैसे राशन, दवाइयां, गैस सिलिंडर इत्यादि पहुंचा रही है. ऐसे में इन बुजुर्गों को किसी बाहरी व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
नोडल अधिकारी एसपी मुख्यालय लोकगीत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से बुजुर्गों की मदद के लिए शुरू किए गए विशेष हेल्प डेस्क नंबर 0135-2722142 पर हर दिन 10 से 15 बुजुर्गों के कॉल आ रहे हैं. जिसके बाद संबंधित चौकी या थाने पर इसकी जानकारी देकर तुरंत जरूरतमंद बुजुर्ग के घर पर जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है.