देहरादून: लॉकडाउन पार्ट 2 को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. देहरादून के चौराहे पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले 328 वाहनों का चालान किया. साथ ही 39 वाहनों को सीज किया गया. इसके अलावा सड़क पर बेवजह घूमने वालो दो लोगों को गिरफ्तार भी किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दून पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इसी क्रम में आज पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहनों के खिलाफ चालान किया और 39 वाहनों को सीज भी किया गया.
पढ़ें: बागेश्वर: कांडा के बिगुल में ट्रक खाई में गिरा, तीन घायल
दून पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया, लेकिन लोग सड़कों पर बेवजह जाकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस द्वारा अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.