ऋषिकेश: यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की. शिकायत के बाद राजस्व पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने हरिद्वार के लालढांग से किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया. मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस किशोरी को मेडिकल जांच के लिए कोटद्वार लेकर गई है. जांच में यदि दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो बुजुर्ग पर अपहरण के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की पुलिस तैयारी कर रही है.
राजस्व पुलिस के अनुसार गंगा भोगपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण करने की शिकायत पुलिस से की. आरोप लगाया कि 60 वर्षीय विजय नाम का बुजुर्ग उसकी बेटी को अपहरण कर ले गया है. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में जांच पड़ताल कर लोकेशन के आधार पर पुलिस जनपद हरिद्वार के लालढांग पहुंची. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया. मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: गंगा का जलस्तर बढ़ा, सौंग नदी में फंसे बुजुर्ग दंपति बचाए गए
राजस्व उपनिरीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, किशोरी को मेडिकल जांच के लिए कोटद्वार ले जाया गया है. जांच में यदि दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.