ऋषिकेश: मुनिकीरेती क्षेत्र में जानकी सेतु के पास गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से पांच लोग टापू पर फंस गए. सूचना मिलते ही जल पुलिस व आपदा राहत दल ने राफ्ट के माध्यम से टापू में फंसे पांचों लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया.
मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत जानकी पुल के पास टापू पर फंसे दिल्ली के पर्यटकों के लिए पुलिस फिर देवदूत साबित हुई है. दरअसल, दिल्ली से 5 पर्यटक ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गंगा की जलधारा कम दिखाई देने पर पर्यटक जानकी पुल के पास गंगा के बीच बने टापू पर चले गए. कुछ देर बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा. नजारा देख पर्यटक घबरा गए और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे.
कुछ दूरी पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान पर्यटकों को बचाने के लिए पहुंच गए. जल पुलिस ने पर्यटकों को राफ्ट में बैठाकर सकुशल टापू से बाहर निकाल लिया. जान बचने पर पर्यटकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. मुनीकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पर्यटकों को सकुशल बचा लिया गया है. ये सभी दिल्ली के शालिमार गॉर्डन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.