देहरादून: उत्तराखंड के लिए इस बार राज्य स्थापना दिवस बेहद खास होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार खुद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्थापना दिवस के लिए उत्तराखंड पहुंच रही हैं. ऐसे में पुलिस विभाग ने राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर फूलप्रूफ प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी. इस तरह इस बार 9 नवंबर को राज्य अपना 23वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेशवासियों के लिए यह स्थापना दिवस इसलिए भी खास है, क्योंकि पहली बार स्थापना दिवस के मौके पर भारत की राष्ट्रपति शिरकत करने जा रही हैं. यानि इस बार का राज्य स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए बेहद अहम होगा. एक तरफ राज्य सरकार राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए तैयारी में जुड़ गई है तो दूसरी तरफ इस बार का ये कार्यक्रम पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
पढ़ें-पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन
ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस को इस बार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर भी अलग से सुरक्षा प्लान तैयार करना है. ऐसे में पुलिस विभाग राज्य स्थापना दिवस के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार करने में जुटा हुआ है.हालांकि अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम संभावित है और राज्य में उनके राजधानी देहरादून के साथ ही कुछ दूसरे जिलों में भी जाने की सूचना है. लेकिन अपने उत्तराखंड दौरे के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति किन-किन जिलों में जाएंगी और उनके कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे, इसकी आधिकारिक सूचना अब तक जारी नहीं की गई है.
पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर जिलाधिकारी पहुंचे बदरीनाथ धाम, हेलीपैड से लेकर धाम तक हर तैयारी को जांचा
हालांकि पुलिस विभाग के पास मौजूद जानकारी के अनुसार न केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं, बल्कि राज्य के ही दूसरे जनपदों में उनका भ्रमण कार्यक्रम भी लगाया गया है.यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड आ रही हैं. ऐसे में उनका यह कार्यक्रम राज्य के लिए और भी खास हो गया है. सूचना विभाग भी राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गया है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति पद के प्रोटोकॉल के लिहाज से ब्लू बुक में दिए गए मानकों के आधार पर ही सुरक्षा दी जाएगी. इसी लिहाज से पुलिस भी अपनी तैयारी को पूरा कर रही है.