मध्यप्रदेश( सीहोर)/देहरादून: उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अजीज कुरैशी ने कहा कि लखनऊ में जो उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है वो योगी सरकार की दिमागी सोच, दिवालियापन और उनके धोखेपन की दलील है.
मध्यप्रदेश के सीरोह में बातचीत के दौरान अजीज कुरैशी ने कहा कि वहां पर महिलाओं द्वारा सीएए का विरोध किया जा रहा था. जिनका सपोर्ट करने के लिए मैं वहां गया था. इसी दौरान महिलाओं द्वारा आग्रह करने पर कैंडल मार्च में शामिल हुआ. जिसके बाद अजीज कुरैशी पर एफआईआर दर्ज की गई.
बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ कुछ लोगों ने सीआरपीसी की धारा 144 लगने के बाद भी कैंडल मार्च निकाला था.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर बंशीधर भगत की 'सरकार' को नसीहत, दो साल रह गए हैं, मंत्री पद भर देना चाहिए
अजीज कुरैशी ने बताया कि कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मार्च में शामिल होने पर रोका. इसके बाजवदू मैं नहीं रुका, क्योंकि प्रजातंत्र की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. इसलिए हक की लड़ाई के लिए जहां जनता बुलाएगी वहां मैं जाऊंगा.
बता दें कि अजीज कुरैशी उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व में राज्यपाल रहें हैं. उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.