मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहुंचे पर्यटकों से झड़ी पानी के पास कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई थी. ये मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. इस घटना में चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी ने किसी तरह वहां भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, अब सभी युवकों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ इस मामले में तहरीर दी है.
मसूरी घूमने आए राघव पाराशर, अभिषेक पाराशर, संकेत जयसवाल और निखिल गोयल ने बताया कि झड़ी पानी के कुछ स्थानीय युवकों से उन सब की मारपीट हो गई. पर्यटकों ने बताया कि युवकों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की, ऐसे में किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: चौबटिया-नागपानी-दिहोली सड़क मार्ग बनने पर विवाद जारी, सेना की फायरिंग रेंज है पास
पीड़ित युवकों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीती 31 दिसंबर को वो सभी यहां नए साल का जश्न मनाने आए थे. वहीं, वापस लौटते हुए झड़ीपानी के पास कुछ युवकों ने उनकी कार के आगे कार लगा दी और अचानक उनपर हमला कर दिया. इस दौरान वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और किसी तरह उन्होंने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः जिला आबकारी नियंत्रण भवन दे रहा हादसों को दावत, खौफ के साए में कर्मचारी
वहीं, एसआई नीरज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें झड़ी पानी निवासी नवाज खान, वीरेन नेगी दीपक पंडोरा, रोहित सिंह और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 326, 427 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.