ETV Bharat / state

विस सत्र घेराव: खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कइयों पर मुकदमे दर्ज

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:41 PM IST

विधानसभा सत्र घेराव के दौरान आप समेत कई संगठन के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन के नियमों को जमकर ठेंगा दिखाया. जिस पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

arun mohan joshi
अरुण मोहन जोशी

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में आज एकदिवसीय मॉनसून सत्र की कार्यवाही संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न दलों और संगठनों ने कृषि विधेयक समेत अन्य मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी. वहीं, सत्र के दौरान घेराव करने वाली आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

दरअसल, विधानसभा सत्र घेराव के दौरान कोविड की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इतना ही नहीं विधानसभा के बाहर बैरिकेडिंग में तैनात पुलिसकर्मियों और आप समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस प्रशासन ने आप के कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

हिदायत के बावजूद नियमों को न मानना दुर्भाग्यपूर्ण: डीआईजी
वहीं, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि राज्य में कोरोना चिंताजनक स्थिति से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में विधानसभा सत्र घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को दरकिनार करना और सभी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बेहद ही अफसोस जनक है.

डीआईजी जोशी ने कहा कि उनकी ओर से पहले ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रदर्शनकारियों और पार्टियों से लागू नियम कायदे को लेकर बातचीत भी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद सभी नियमों को दरकिनार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

इतना ही नहीं, विधानसभा सत्र घेराव के दौरान जिस तरह की प्रदर्शनकारियों ने मनमानी करते हुए पुलिस और सभी लोगों के स्वास्थ्य परवाह नहीं की. साथ ही झड़प कर नियमों को तार-तार किया गया है, वो कानून व्यवस्था की अवमानना हैं. ऐसे जनहित के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में आज एकदिवसीय मॉनसून सत्र की कार्यवाही संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न दलों और संगठनों ने कृषि विधेयक समेत अन्य मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी. वहीं, सत्र के दौरान घेराव करने वाली आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

दरअसल, विधानसभा सत्र घेराव के दौरान कोविड की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इतना ही नहीं विधानसभा के बाहर बैरिकेडिंग में तैनात पुलिसकर्मियों और आप समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस प्रशासन ने आप के कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

हिदायत के बावजूद नियमों को न मानना दुर्भाग्यपूर्ण: डीआईजी
वहीं, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि राज्य में कोरोना चिंताजनक स्थिति से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में विधानसभा सत्र घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को दरकिनार करना और सभी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बेहद ही अफसोस जनक है.

डीआईजी जोशी ने कहा कि उनकी ओर से पहले ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रदर्शनकारियों और पार्टियों से लागू नियम कायदे को लेकर बातचीत भी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद सभी नियमों को दरकिनार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

इतना ही नहीं, विधानसभा सत्र घेराव के दौरान जिस तरह की प्रदर्शनकारियों ने मनमानी करते हुए पुलिस और सभी लोगों के स्वास्थ्य परवाह नहीं की. साथ ही झड़प कर नियमों को तार-तार किया गया है, वो कानून व्यवस्था की अवमानना हैं. ऐसे जनहित के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.