देहरादून: इन दिनों पुलिस को ई-रिक्शा चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूला जाने की शिकायत मिल रही है. जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा एसपी ट्रैफिक और क्षेत्रधिकारियो को ऑटो और ई-रिक्शा संगठनों के साथ अलग-अलग बैठक करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर यातायात क्षेत्राधिकारी ने ऑटो ओर ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक कर उन्हें वाहनों में मीटर लगाने के लिए निर्धारित 30 नवंबर तक समय दिया है. वहीं निर्देश अमल में न लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराये पर रोक लगाने के लिए डायल 112 पर शिकायत करने की पहल का कई संगठनों ने समर्थन किया है. एसएसपी ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर ऑटो में फेयर मीटर को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर रेट लिस्ट चस्पा करने की हिदायत दी गई है और निर्धारित समय सीमा पर रेट चस्पा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें-दिवाकर भट्ट बोले- स्थायी राजधानी के मसले पर नौटंकी बंद करे कांग्रेस-बीजेपी
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ऑटो में अनिवार्य रूप से फेयर मीटर लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. एक दिसम्बर से मीटर न लगाने वाले ऑटो को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी ऑटो यूनियन द्वारा किराया सूची निर्धारित समय सीमा के अंदर वाहनों पर चस्पा करने की बात कही गई. इस सम्बंध में आरटीओ से पत्राचार कर ई-रिक्शा वाहनों के लिए मानक दूरी के अनुसार किराया निश्चित कर रेट लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.