देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन से पहले प्रमोशन का इंतजार कर रहे हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मियों का तीन दशक का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. शनिवार पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग द्वारा पदोन्नति के पहले चरण में 31 हेड कॉन्स्टेबल सब-इंस्पेक्टर बनने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले सभी 31 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया गया है.
![Police Headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-permotion-vis-7200628_31102020211226_3110f_03221_673.jpg)
उधर, हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने की प्रक्रिया में वे पुलिसकर्मी इंतजार में हैं, जिन्हें परीक्षा रैंक के आधार पर प्रमोशन दिया जाना है. जानकारी के मुताबिक लगभग 180 से अधिक हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मी वेटिंग लिस्ट में हैं.
![Police Headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-permotion-vis-7200628_31102020211226_3110f_03221_945.jpg)
बता दें कि राज्य गठन से पहले वर्ष 1995 से कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल प्रमोशन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रमोशन के इतजार में कई कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल रिटायरमेंट की कगार पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: उत्तराखंड पुलिस जवानों को प्रमोशन की सौगात, रिक्त पदों पर होगी 1500 नई भर्तियां
नई भर्तियों का खुलेगा रास्ता
प्रमोशन के साथ कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों पर नई भर्तियां शुरू होंगी. लगभग 1200 से 1700 पुलिसकर्मियों की नई भर्तियां प्रस्तावित हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर माह के अंत तक प्रमोशन प्रक्रिया होने के बाद दिसंबर तक नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.