देहरादून: नगर में सब स्टेशन पावर हाउस के कर्मचारियों के साथ बिजली कटौती को लेकर हुई मारपीट और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हांलाकि, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया.
बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बीते 7 जनवरी की शाम बिजली की कटौती पर एक्शन लेने के दौरान दो अज्ञात आरोपियों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी हृदय राणा द्वारा मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई थी. इसी क्रम में पुलिस द्वारा मामले की विवेचना के दौरान आरोपी सुबोद तोमर को ठाकुरपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कत्यूरी वशंजों ने मकर संक्रांति पर रानीबाग में की जिया रानी की पूजा-अर्चना
थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी सुबोद तोमर आर्मी से रिटायरमेंट होने के बाद कुछ समय से प्रेमनगर में दूध की डेरी चलाता है. जिसने बीते 7 जनवरी को अपने साले अंकित पंवार के साथ मिलकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. ऐसे में आरोपी सुबोद तोमर को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. साथ ही फरार आरोपी अंकित पंवार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.