देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले भर्ती परीक्षा में बॉबी पंवार की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर देहरादून में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे करीब 50 युवक-युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से चार लोगों के नामजद हैं और बाकी अज्ञात है. सभी पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है.
देहरादून में बीती 9 फरवरी को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं की जो आग भड़की थी, वो शांत होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के लाठीचार्ज और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत अन्य साथियों की रिहाई को लेकर बड़ी संख्या में युवा 9 फरवरी की रात से ही देहरादून में शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. पढ़ें- NSUI Workers Fight: सचिवालय कूच से पहले कांग्रेस में फूट, NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट
युवाओं के धरने को खत्म करने के लिए प्रशासन ने तहसील परिसर और शहीद स्मारक पर धारा 144 लागू कर रखी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी धरने पर युवाओं को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं. उपजिलाधिकारी सदर रविवार रात को शहीद स्मारक पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवाओं से बात की और उन्हें समझाते हुए वहां से हटने के लिए भी कहा था. लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ऐसे में जब पुलिस-प्रशासन के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में करीब 50 युवक-युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से चार नामजद है.
बता दें कि बीती 9 फरवरी को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली की सीबीआई जांच और आगे की भर्ती परीक्षा को अभी रोकने संबंधित देहरादून के घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान वहां हालात इतने बिगड़ गए थे, कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया था.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: बॉबी पंवार की रिहाई के लिए कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका
पथराव और सड़कों पर बबाल कटाने के आरोप में पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 6 लोग शनिवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन बॉबी पवार और उसके सात साथियों को अभीतक जमानत नहीं मिली है. आज बॉबी पंवार और उसके सात साथियों की जमानत पर देहरादून की एसीजेएम प्रथम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. लेकिन पुलिस अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई. पुलिस ने रिपोर्ट के लिए दिन का समय मांगा है और कोर्ट ने एक दिन का समय दिया है. पुलिस अब कल 14 फरवरी को रिपोर्ट पेश करेगी.
पढ़ें- Anti Copying Law: उत्तरकाशी में नकल विरोधी कानून के तहत पहला केस दर्ज, अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा
कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया की जिला प्रशासन ने शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई है, लेकिन शहीद स्थल पर 50 से 60 युवा बैठकर जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके तहत पुलिस ने जसपाल, अंकित नेगी, अनिल सिंह और सुरेश सिंह सहित 50 से 60 युवाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.