देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर चलाई जा रही नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो युवकों को नकली माल बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उनके पास से हजारों पैकेट नकली मसाला, मशीन आदि सामान बरामद हुआ है. आरोपी नकली पान मसाला और तंबाकू तैयार कर बेंगलुरू, कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे.
पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर के ऋषि नगर इलाके में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर तंबाकू मसाला फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जहां पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान दो युवक नकली पान मसाला तैयार करते पुलिस हुए हत्थे चढ़ गए. मौके पर पुलिस टीम को फैक्ट्री से हजारों पैकेट नकली पान मसाला, तंबाकू भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, प्लास्टिक सिलने की मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
पटेल नगर सब इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया कि एक आरोपी का नाम मोहित (22) है. वो मोरी गंज सिटी, सहारनपुर यूपी का रहने वाला है. जबकि, इस काम का मास्टर माइंड के. पूर्णचंद्र (32) चिंतापल्ली, तिरला मंडल आंध्रप्रदेश का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी बीते एक महीने से एक कमरे की फैक्ट्री स्थापित कर हंस छाप नाम से तंबाकू पान मसाला तैयार करते थे. दक्षिण राज्यों में हंस छाप तंबाकू काफी प्रचलित होने के कारण आरोपी माल तैयार कर खुद ही डिमांड अनुसार सप्लाई करते थे. अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा, सिगरेट और तंबाकू उत्पादन अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.