ETV Bharat / state

Dehradun Stone Pelting: पत्थरबाजों के नाम और पता निकाल रही पुलिस, यहां के रहने वाले हैं असामाजिक तत्व - Dehradun Stone Pelting

देहरादून में पत्थरबाजी और लाठीचार्ज का मामला अभी भी सुर्खियों में है. पुलिस अब पत्थरबाजों की पहचान कर नाम और एड्रेस की जानकारी जुटा रही है. पुलिस की मानें तो ज्यादातर पत्थरबाज युवा विकासनगर, कालसी और चकराता क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Dehradun Stone Pelting Case
देहरादून में पत्थर बाजी
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 3:34 PM IST

पत्थरबाजों के नाम और पता निकाल रही पुलिस

देहरादूनः बीते 9 फरवरी को देहरादून में भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान एक तरफ लाठीचार्ज हुआ तो दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी हुई थी. अब पुलिस पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों के नाम और पता जुटा रही है. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. पुलिस की मानें तो पत्थरबाजों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीती 9 फरवरी को घंटाघर और गांधी पार्क के आस-पास भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए थे. इसके साथ ही आस-पास लगे होर्डिंग और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस को युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस मामले में बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत अन्य युवाओं को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः लाठीचार्ज पर आई जांच रिपोर्ट के बाद उठने लगे सवाल, कई बातों का जवाब मिलना बाकी

पुलिस का कहना था कि पत्थरबाजी युवाओं ने नहीं बल्कि, बाहर से आए असामाजिक तत्वों ने की थी. इतना ही नहीं पत्थरबाजी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार देहरादून पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित किया, फिर उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. अब एक महीने बीत जाने के बाद पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के साथ एड्रेस की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ेंः CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, युवाओं के पथराव से बिगड़े हालात

पुलिस ने काफी संख्या में पत्थरबाजों को चिन्हित कर लिया है. अब उनके नाम और एड्रेस की जानकारी जुटाई जा रही है. इनमें ज्यादातर विकासनगर, कालसी और चकराता समेत कुछ पत्थरबाज देहरादून के भी हैं. इन सभी की पहचान की जा रही है और जब भी पहचान हो जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.- दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी, देहरादून

पत्थरबाजों के नाम और पता निकाल रही पुलिस

देहरादूनः बीते 9 फरवरी को देहरादून में भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान एक तरफ लाठीचार्ज हुआ तो दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी हुई थी. अब पुलिस पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों के नाम और पता जुटा रही है. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. पुलिस की मानें तो पत्थरबाजों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीती 9 फरवरी को घंटाघर और गांधी पार्क के आस-पास भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए थे. इसके साथ ही आस-पास लगे होर्डिंग और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस को युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस मामले में बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत अन्य युवाओं को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः लाठीचार्ज पर आई जांच रिपोर्ट के बाद उठने लगे सवाल, कई बातों का जवाब मिलना बाकी

पुलिस का कहना था कि पत्थरबाजी युवाओं ने नहीं बल्कि, बाहर से आए असामाजिक तत्वों ने की थी. इतना ही नहीं पत्थरबाजी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार देहरादून पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित किया, फिर उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. अब एक महीने बीत जाने के बाद पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के साथ एड्रेस की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ेंः CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, युवाओं के पथराव से बिगड़े हालात

पुलिस ने काफी संख्या में पत्थरबाजों को चिन्हित कर लिया है. अब उनके नाम और एड्रेस की जानकारी जुटाई जा रही है. इनमें ज्यादातर विकासनगर, कालसी और चकराता समेत कुछ पत्थरबाज देहरादून के भी हैं. इन सभी की पहचान की जा रही है और जब भी पहचान हो जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.- दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी, देहरादून

Last Updated : Mar 15, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.