देहरादून : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. उपराष्ट्रपति नायडू शनिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि उपराष्ट्रपति के आईएमए से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की ओर प्रस्थान करने से पहले यातायात प्लान लागू किया जाएगा. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
एसएसपी ने बताया कि उपराष्रट्रपति के आईएमए में हेलीपैड से प्रस्थान करने से पहले बल्लूपुर से प्रेम नगर की ओर जाने वाले सभी यातायात को रगणवाला तिराहे से टी इस्टेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
टी इस्टेट और मोहन नगर से प्रेम नगर चौक की ओर आने वाले सभी यातायात को प्रेम नगर मुख्य बाजार तिराहे से 100 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोका जाएगा.
ये भी पढ़े : गन्ने की खरीद में हो रही देरी, गेहूं की बुवाई को लेकर परेशान हैं किसान
ऐसा है रूट डायवर्ट प्लान
- सुद्दोवाला और मांडूवाला से प्रेम नगर की ओर आने वाले सभी यातायात को नंदा की चौकी से 100 मीटर पहले रोका जाएगा.
- सेलाकुई और रांझावाला से झाझरा की ओर आने वाले सभी यातायात को धूलकोट तिराहे से सिघनीवाला होते हुए भेजा जाएगा.
- आईएमए से नंदा की चौकी तक लिंक रास्तों से वीआईपी मार्ग पर आने वाले यातायात को 100 मीटर पीछे रोका जाएगा.
- नंदा की चौकी से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी मार्ग पर पड़ने वाले तिराहों और कटों से वीआईपी मार्ग पर आने वाले वाहनों को 100 मीटर पीछे रोका जाएगा.
- वहीं वीआईपी के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से भूपतवाला की ओर प्रस्थान करने से पहले यातायात प्लान लागू किया जाएगा. ऋषिकेश से भनियावाला की ओर आने वाले सभी वाहनों को चौकी गेट रानीपोखरी पर रोका जाएगा.
- हर्रावाला, डोइवाला से ऋषिकेश और लालतप्पड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भनियावाला तिराहे से 100 मीटर पहले रोका जाएगा.
- ऋषिकेश और श्यामपुर से रायवाला की ओर जाने वाले सभी यातायात को नेपाली फार्म किराए से 100 मीटर पहले ऋषिकेश की ओर रोका जाएगा.
- रायवाला से ऋषिकेश और भनियावाला की ओर जाने वाले सभी यातायात को रायवाला ओवरब्रिज लेफ्ट ट्रैक पर बांए भाग पर रोका जाएगा.