ETV Bharat / state

दून पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चलाया बुलडोजर, नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान - अतीक अहमद लेटेस्ट न्यूज

भूमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून में पुलिस ने अतीक अहमद के घर को ध्वस्त किया. पुलिस ने अतीक अहमद के जिस घर को तोड़ा है, वो अतीक ने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:30 PM IST

दून पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चलाया बुलडोजर

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने भी इन दिनों बदमाशों के लिए खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस उनकी अवैध संपत्ति को जब्त या धवस्त करने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज शनिवार तीन जून को गैंगस्टर अतीक अहमद के तूंतोवाला मेहूवाला स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन पर बनाए गए आवास का ध्वस्तीकरण किया गया.

धवस्तीकरण के दौरान मौके पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. आरोपी अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं और वर्तमान में जेल में सजा काट रहा है. बता दें कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं. वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया. इसके बाद देहरादून पुलिस ने उसे 25 हजार रुपए का इनामी घोषित किया.
पढ़ें- लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तार, तालाब में डूबने से युवक की मौत

वहीं, बीती 6 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि अतीक अहमद प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है, जहां वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अतीक अहमद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. पुलिस जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है, जिसके आज पुलिस ने ध्वस्त करा दिया.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून में मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक गंभीर किस्म का बड़ा भू-माफिया है. इसके गैंग के खिलाफ कई सरकारी और गैर सरकारी भूमियों को कब्जाने और हड़पने की शिकायतों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत आने वाले दिनों में इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें- परिवार शादी में गया था हैदराबाद, तभी पीछे से घर में हो गया कांड, चोरों ने 10.40 लाख के माल पर किया हाथ साफ

एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि जमीनों के गोरखधंधे में फर्जीवाड़ा कर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले एक-एक आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की 14 (A) के तहत कुंडली तैयार हैं. आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संपत्ति ज़ब्त करने जैसी कार्रवाई करने की तैयारी है.

दून पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चलाया बुलडोजर

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने भी इन दिनों बदमाशों के लिए खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस उनकी अवैध संपत्ति को जब्त या धवस्त करने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज शनिवार तीन जून को गैंगस्टर अतीक अहमद के तूंतोवाला मेहूवाला स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन पर बनाए गए आवास का ध्वस्तीकरण किया गया.

धवस्तीकरण के दौरान मौके पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. आरोपी अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं और वर्तमान में जेल में सजा काट रहा है. बता दें कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं. वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया. इसके बाद देहरादून पुलिस ने उसे 25 हजार रुपए का इनामी घोषित किया.
पढ़ें- लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तार, तालाब में डूबने से युवक की मौत

वहीं, बीती 6 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि अतीक अहमद प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है, जहां वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अतीक अहमद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. पुलिस जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है, जिसके आज पुलिस ने ध्वस्त करा दिया.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून में मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक गंभीर किस्म का बड़ा भू-माफिया है. इसके गैंग के खिलाफ कई सरकारी और गैर सरकारी भूमियों को कब्जाने और हड़पने की शिकायतों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत आने वाले दिनों में इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें- परिवार शादी में गया था हैदराबाद, तभी पीछे से घर में हो गया कांड, चोरों ने 10.40 लाख के माल पर किया हाथ साफ

एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि जमीनों के गोरखधंधे में फर्जीवाड़ा कर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले एक-एक आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की 14 (A) के तहत कुंडली तैयार हैं. आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संपत्ति ज़ब्त करने जैसी कार्रवाई करने की तैयारी है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.