ETV Bharat / state

Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, नकल गिरोह पर रहेगी STF की नजर - dehradun police recruitment exam

उत्तराखंड में कल रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही नकल गिरोह पर उत्तराखंड एसटीएफ की पैनी नजर रहेगी.

police recruitment exam center in uttarakhand
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 6:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 18 दिसंबर रविवार को 1521 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. परीक्षा के लिए प्रदेश में 413 केंद्र बनाए गए है. सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से सत्यापन के साथ CCTV की निगरानी सहित पुलिस सुरक्षा तंत्र की कड़ी व्यवस्था बनाई गई है. बता दें, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा 2021 आयोजित की जा रही है.

पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह लिखित परीक्षा में समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. प्रदेश के 13 जनपदों 413 परीक्षा केंद्रों में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित करायी जाएगी. परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ ने अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा ये भी बताया गया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है. एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. यदि किसी भी व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है, तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करेगी.

नकल करने वालों दर्ज होगा मुकदमा: पुलिस मुख्यालय ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल/अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने का प्रयास करता है, या परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में 76 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा: वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो जनपद में कड़ी निगरानी के रूप में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके परीक्षा आयोजित के लिए सभी थाना पुलिस सहित सुरक्षा तंत्र को कड़ी व्यवस्था बनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए है. इसके लिए सभी केंद्रों का निरक्षण कर फूलप्रूफ तैयारी है.

पौड़ी में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 6 केंद्र पौड़ी में, 8 श्रीनगर में और 9 केंद्र कोटद्वार में बनाए गए हैं. परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपादित कराए जाने के संबंध में डीएम आशीष चौहान ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड और इनविजीलेटर अधिकारियों को परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाये जाने के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने सभी अधिकारियों को आयोग के मानक के अनुरूप ही परीक्षा को संपादित करने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में 18 दिसंबर रविवार को 1521 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. परीक्षा के लिए प्रदेश में 413 केंद्र बनाए गए है. सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से सत्यापन के साथ CCTV की निगरानी सहित पुलिस सुरक्षा तंत्र की कड़ी व्यवस्था बनाई गई है. बता दें, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा 2021 आयोजित की जा रही है.

पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह लिखित परीक्षा में समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. प्रदेश के 13 जनपदों 413 परीक्षा केंद्रों में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित करायी जाएगी. परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ ने अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा ये भी बताया गया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है. एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. यदि किसी भी व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है, तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करेगी.

नकल करने वालों दर्ज होगा मुकदमा: पुलिस मुख्यालय ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल/अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने का प्रयास करता है, या परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में 76 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा: वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो जनपद में कड़ी निगरानी के रूप में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके परीक्षा आयोजित के लिए सभी थाना पुलिस सहित सुरक्षा तंत्र को कड़ी व्यवस्था बनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए है. इसके लिए सभी केंद्रों का निरक्षण कर फूलप्रूफ तैयारी है.

पौड़ी में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 6 केंद्र पौड़ी में, 8 श्रीनगर में और 9 केंद्र कोटद्वार में बनाए गए हैं. परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपादित कराए जाने के संबंध में डीएम आशीष चौहान ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड और इनविजीलेटर अधिकारियों को परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाये जाने के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने सभी अधिकारियों को आयोग के मानक के अनुरूप ही परीक्षा को संपादित करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Dec 17, 2022, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.