देहरादून: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किल बढ़ सकती है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस को विधायक चैंपियन के सभी हथियारों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तलब की है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया है कि वीडियो कब और कहां बना है. इसी के साथ वीडियो में विधायक चैंपियन जो हथियार लहरा रहे हैं उसकी जांच पड़ताल कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करें.
वीडियो में चैंपियन एक इंसास सर्विस राइफल की तरह दिखने वाली बंदूक और तीन पिस्टल हाथ में लिए हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि जो राइफल विधायक के हाथ में दिख रही है वह केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान की तो नहीं है, जो विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं. अगर जांच में राइफल केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की पाई जाती है तो पुलिस विधायक के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
पुलिस का मानना है कि हवा में हथियार लहराने से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. जांच में देखा जाएगा कि चैंपियन ने लाइसेंस नियम के तहत किन-किना बातों का उल्लघंन किया है.