ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक दुष्कर्म-ब्लैकमेल मामला: गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है पुलिस

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 10:50 PM IST

बीजेपी विधायक महेश नेगी के ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए पुलिस वो सभी उपाय कर रही है, जिससे इस केस की गुत्थी को सुलझाया जा सके.

rape-blackmail-case
बीजेपी विधायक दुष्कर्म-ब्लैकमेल मामला

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी के ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सुलझने के बजाय और पेचीदा होता जा रहा है. दोनों पक्षों के आरोप और केस के जुड़े गवाहों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि अब पुलिस सच्चाई तक पहुंचने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने पर विचार कर रही है.

जानकारी देते डीआईजी अरुण मोहन जोशी.

दरअसल, इस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने कुछ दिनों पहले गवाह के तौर पर जांच अधिकारी के पास बयान दर्ज कराए थे. उसी गवाह का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गवाह कह रहा है कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती उस पर दबाव बनाकर विधायक के पक्ष में बयान दिलवाया था. हालांकि वायरल ऑडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही पुलिस के पास इस वायरल ऑडियो के संबंधित कोई शिकायत आई है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद ये केस और पेचीदा होता जा रहा है. ऐसे में पुलिस उलझी हुई इन गुत्थियों की सुलझाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट का सहारा ले सकती है. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

पढ़ें- विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से बयान और साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. बावजूद इसके किसी को भी ये लगता है कि बयानों में कुछ जोड़ना जरूरी है तो वो जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर अपने वास्तविक बयानों को दर्ज करा सकता है. हालांकि, अभी तक इस मामले में उनके पास कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है.

बता दें कि इस मामले में अभीतक दोनों पक्षों की तरफ से करीब सात से ज्यादा तहरीर पुलिस को मिल चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जोशी ने दुष्कर्म मामले की जांच का जिम्मा 'स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड' (SIS) टीम को दिया है.

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी के ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सुलझने के बजाय और पेचीदा होता जा रहा है. दोनों पक्षों के आरोप और केस के जुड़े गवाहों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि अब पुलिस सच्चाई तक पहुंचने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने पर विचार कर रही है.

जानकारी देते डीआईजी अरुण मोहन जोशी.

दरअसल, इस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने कुछ दिनों पहले गवाह के तौर पर जांच अधिकारी के पास बयान दर्ज कराए थे. उसी गवाह का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गवाह कह रहा है कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती उस पर दबाव बनाकर विधायक के पक्ष में बयान दिलवाया था. हालांकि वायरल ऑडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही पुलिस के पास इस वायरल ऑडियो के संबंधित कोई शिकायत आई है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद ये केस और पेचीदा होता जा रहा है. ऐसे में पुलिस उलझी हुई इन गुत्थियों की सुलझाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट का सहारा ले सकती है. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

पढ़ें- विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से बयान और साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. बावजूद इसके किसी को भी ये लगता है कि बयानों में कुछ जोड़ना जरूरी है तो वो जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर अपने वास्तविक बयानों को दर्ज करा सकता है. हालांकि, अभी तक इस मामले में उनके पास कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है.

बता दें कि इस मामले में अभीतक दोनों पक्षों की तरफ से करीब सात से ज्यादा तहरीर पुलिस को मिल चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जोशी ने दुष्कर्म मामले की जांच का जिम्मा 'स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड' (SIS) टीम को दिया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 10:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.