ऋषिकेशः युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर ऑपरेशन 'सत्य' अभियान चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में भी पुलिस इस अभियान के तहत युवाओं को लगातार जागरूक कर रही है. साथ ही नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
दरअसल, युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है. युवा अलग-अलग तरह के नशे के आदि बनते जा रहे हैं. आजकल युवा पीढ़ी शराब, गांजा, अफीम, स्मैक और ड्रग्स जैसे नशे का सेवन कर अपने शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही धन और अपना भविष्य भी बर्बाद कर रहे हैं. युवाओं के नशे की गिरफ्त में आ जाने के बाद परिजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ का दर्द: बीमार महिला को 16 किलोमीटर कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
वहीं, युवाओं को नशे के गर्त से निकालने और उससे दूर रखने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर ऑपरेशन सत्य के तहत नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में पुलिस इस अभियान के तहत चंद्रेश्वर नगर, काले की ढाल, बनखंडी, शांति नगर के अलावा स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही परिजनों से अपने बच्चों को इसकी लत से दूर रखने की अपील कर रहे हैं.