देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के सिंघल मंडी इलाके में रविवार रात को हुई पेंटर शंभू की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. दोनों आरोपियों को चन्दन नगर वर्कशाप वाली गली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने मामलू विवाद में शंभू की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया है. शव के पास ही स्टेशनरी स्लाइडिंग चाकू पड़ा हुआ था.
मौके पर ही मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि उसके पति का नाम शम्भू था, जो 39 साल का था. शम्भू मूल रूप से खुशीनगर बिहार का रहने वाला था, जो देहरादून में अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ किराए पर रहता था. शम्भू और निर्मला देवी के दो बच्चे और है, जो गांव में ही रहते है. शम्भू देहरादून में पेंटर का काम करता है. पुलिस ने निर्मला देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया. वहीं पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को उसका पति शंभू घर से खाना खाकर निकला था, जो रात को वापस नहीं आया था, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू की तो सामने आया कि शाम को सात बजे ही शंभू घर से निकला था, लेकिन जिस रास्ते से वो गया, वहां पर आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, इसी वजह से पुलिस को उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई.
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाली चाही तो पता चला कि रविवार दोपहर से ही उसका फोन बंद था, जिससे पुलिस को कुछ शक हुआ. क्योंकि मृतक की पत्नी निर्मला ने पुलिस को बताया कि शंभू को किसी ने शाम को सात बजे फोन किया था, जिसके बाद ही वो घर से निकला था, लेकिन सीडीआर के हिसाब से तो शंभू का फोन रविवार दोपहर से ही बंद आ रहा था.
पुलिस ने जब निर्मला से दोबारा पूछताछ की तो उसने बताया कि फोन 26 नवंबर को नहीं, बल्कि 25 नवंबर को आया था. पुलिस ने उस नबंर की जानकारी निकाली तो पता चला कि वो कॉल मोहल्ले के टेलर किया था, जिसने शंभू को सिले हुए कपड़े लेने के लिए कहा था.
इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो नशेड़ियों ने 26 नवंबर की रात झगडे के दौरान किसी व्यक्ति की हत्या कर दी थी, तभी से वो लापता चल रहे है. पुलिस ने दोनों व्यक्ति मनोज कुमार और पंकज उर्फ पिंकी को चन्दन नगर से गिरफ्तार किया. आरोपी पंकज के कब्जे से एल्युमिनियम की बनी हुई धारदार नुकीली छुरानुमा प्लेट भी बरामद हुई.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वहां पर लोगों से लूटपाट करते है. दरअसल, उस इलाके में कुछ नशा करने वाले लोग आते है, जिन पर ये नजर रखते है और जो व्यक्ति उन्हें ज्यादा नशे में दिखता है, उससे ये छीना झपटी करते है. रविवार को शंभू में काफी नशे में था, जिसके बाद उन्होंने शंभू के पैसे चुराने का प्रयाय किया. दोनों ने सबसे पहले शंभू के पास जाकर उससे बीड़ी मांगी, लेकिन शंभू ने बीड़ी देने से साफ इंकार कर दिया. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. शंभू ने पंकज को थप्पड़ भी मार दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों ने स्लाइडिंग स्टेशनरी चाकू से शंभू का गला रेत दिया और वहां से भाग गए.