देहरादून/काशीपुर: राज्य में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को देहरादून और काशीपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
काशीपुर के ढेला बस्ती में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी जाने के लिए अपने घर पहुंची स्मैक तस्कर महिला को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी महिला रेशमा के पास से 16.77 ग्राम स्मैक बरामद की है. वहीं, पुलिस ने महिला के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूटे लाखों के जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
वहीं, देहरादून के क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पंत मार्ग पोस्ट ऑफिस रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी फरीद के पास से 1 लाख 90 हजार की स्मैक बरामद की है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.