ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशे के लिए खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत आज 9 मई को पुलिस ने दो नशा तस्करों को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक टीम काले की ढाल के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका. दोनों व्यक्तियों की तलाश ली गई तो, उनके पास से 8 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम शेर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष और मोहित पुत्र स्वर्गीय सतपाल नाथ निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष है.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, कॉलेज और स्कूली छात्रों को करता था सप्लाई