देहरादून: पिछले दिनों क्लेमेंटटाउन पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को किया था. शातिर आरोपी चोरी में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने मुताबिक, पकड़ा गया एक आरोपी सुनील कुमार सीआरपीएफ से बर्खास्त है. वहीं, अब पुलिस पकड़े गए इन शातिरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार और अखलाफ सोशल साइट पर अपलोड की गई वाहनों की फोटो का नबंर देखकर फर्जी नंबर प्लेट बनाते थे. उसके बाद चोरी में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नबंर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देते थे. जिसके कारण हर बार पुलिस गुमराह हो जाती थी.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में हुई चोरी में पूछताछ के बाद तथ्य सामने आये थे. कार बाजार और ओएलएक्स जैसे सोशल साइट पर जो वाहनों की फोटो अपलोड की जाती है. उन रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे. ताकि असली रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाए.
ये भी पढ़े: बिजली कटौती से बालगंगा तहसील में कामकाज ठप, विभागीय अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
एसपी सिटी ने बताया कि इस संबंध में जनता को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही ओएलएक्स और कार बाजार जैसी कंपनियों से भी संपर्क किया जाएगा कि जब भी आप इस साइट में अपने वालों की फोटो अपलोड करते हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर को छिपाकर रखें. लेकिन कार का रजिस्ट्रेशन नंबर तभी डाले जब डील फाइनल हो. अगर वाहन मालिक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करते हैं तो अपराधियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर को चोरी की घटना में प्रयोग करते रहेंगे.