विकासनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिये गए हैं. इस क्रम में हल्का बीट क्षेत्र में सहसपुर थाना पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुर चांनचक में दो पक्षों के बीच रास्ते पर आने-जाने, आपसी विवाद व गाली गलौज के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के नाम मुनव्वर खान (27 वर्ष), जाकिर हसन (24 वर्ष) और फुरकान (40 वर्ष) है, जो ग्राम लक्ष्मीपुर चांदचक थाना सहसपुर के ही रहने वाले हैं.
पढ़ें- मसूरी को सीएम धामी ने दी सौगात, कांग्रेस ने बताया चुनावी स्टंट
सहसपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर चांनचक में 3 अभियुक्तों को शांति भंग कानून व्यवस्था भंग करने में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के बीच रास्ते पर आवाजाही को लेकर मारपीट हो रही थी. अभियुक्तों के खिलाफ धारा 151/ 107/ 116 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है.