ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनको चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें, पुलिस ने तीनों मोबाइल झपटमारों को चेकिंग के दौरान मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार है. पुलिस की कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों से ऋषिकेश क्षेत्र में मोबाइल छीनने की हुई एक अन्य घटना का भी खुलासा हो गया है. तीनों स्नेचर चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के ही रहने वाले हैं.
पढ़ें- मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी को मिली नौकरी, मचा बवाल
वरिष्ठ उप निरीक्षक ओमकांत भूषण ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि वो नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं. भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.