देहरादूनः कोतवाली नगर क्षेत्र के चाट वाली गली में खाना खाने गए एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीती 14 मई को नरेंद्र गुसाईं निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 8 मई की रात को उसके भाई धीरेंद्र गुसाईं और उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मौत हो गई. इस सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 8 मई की रात डाकरा स्थित चाट वाली गली में धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था. वहां पर परिचित के नाती अनिकेत, शंकर थापा और सागर थापा के साथ कहासुनी हुई. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी कई गई. मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं और चंदन थापा घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा तफरी
वहीं, दोनों को उपचार के लिए दून अस्पताल लाया गया. उपचार के बाद दोनों व्यक्ति अगले दिन वापस अपने घर चले गए. 9 मई की रात धीरेंद्र गुसाईं किसी काम से घर से बाहर निकला, लेकिन रिंग रोड पर पेट्रोल पंप के पास अचानक बेहोश होकर गिर गया. जिसे रायपुर पुलिस ने तत्काल कोरोनेशन अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना कैंट प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें धीरेंद्र गुसाईं की मौत गहरी चोट लगने के कारण होनी पाई गई. घटना में शामिल तीनों आरोपी अनिकेत, सागर और शंकर जिन्होंने मृतक और उसके साथी के साथ मारपीट की थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.