विकासनगरः थाना सेलाकुई पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचा है. आरोपी के पास से 40 मेडल और एक एलईडी टीवी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस की मानें तो आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है.
दरअसल, बीती 14 नवंबर को थाना क्षेत्र सेलाकुई में चोरी की घटना हुई थी. मामले में हरि बहादुर थापा ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी शारदा थापा के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर सामान उड़ा ले गए हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया. टीम ने घटनास्थल और संवेदनशील स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही सभी संदिग्ध लोगों की चेकिंग की.
वहीं, बीती 15 नवंबर की रात पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवा नाम के एक युवक को सेलाकुई के शनि मंदिर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 40 मेडल (25 गोल्ड, 6 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज) और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया. पीड़ित शारदा थापा पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है. जो स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुई थीं. साथ ही निशानेबाज भी हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर पुलिस ने साइबर अपराधी को बिहार से किया गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 3 लाख 40 हजार रुपए
पीड़िता शारदा थापा के पति आर्मी में है, जो बाहर ड्यूटी में रहते हैं. जबकि, शारदा थापा देहरादून में रहती हैं. उनका मकान सेलाकुई के पागली में है. जो अक्सर बंद रहता था. लिहाजा, मकान बंद होने के चलते आरोपी शिवा ने चोरी की योजना बनाई और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested Thief from Selaqui) कर लिया है. आरोपी का नाम शिवा पुत्र सुशील क्षेत्री (उम्र 20 वर्ष) है. जो सेलाकुई के प्रगति विहार का रहने वाला है.
आरोपी पहले भी जा चुका जेलः पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवा ने बताया कि वो नशे का आदी है. वो दिन के समय बंद घरों की रेकी करता था और रात की घटना को अंजाम देता था. जिसके बाद चोरी की सामान को औने पौने दामों में बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करता था. पुलिस की मानें तो आरोपी पहले भी थाना सेलाकुई से चोरी की घटना में जेल जा चुका है. जो वर्तमान में जमानत पर बाहर था.