विकासनगर: शराब माफिया पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल की शराब को बड़ी मात्रा में उत्तराखंड में खपा रहे हैं. शराब माफिया हरियाणा और हिमाचल के रास्ते सस्ती शराब लाते हैं और उसे उत्तराखंड में महंगे दामों पर बेचते हैं. इससे जहां प्रदेश में अवैध नशे को बढ़ावा मिलता है. वहीं, सरकार को राजस्व के तौर पर बड़ा चूना भी लगता है. ऐसे ही एक मामले का देहरादून पुलिस ने खुलासा किया है. सहसपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध शराब की 13 पेटी बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अग्रेजी शराब की पेट्टी हरियाणा ब्रांड की है, जिसे आरोपी उत्तराखंड में खपाने की फिराक में था. पुलिस ने बताया कि जिले में नशे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नशा तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- Drug smuggler Arrested in Rudrapur: STF के हाथ आए दो तस्कर, 36 लाख की अफीम पकड़ी गई
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस को कार में बैठा व्यक्ति कुछ संदिग्ध लगा है, पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से हरियाणा ब्रांड की 13 पेटी शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम कुलदीप सिंह निवासी नई टिहरी है, जिसकी उम्र करीब 27 साल है. आरोपी के पास से जो शराब बरामद हुई है, उसी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है.
पढ़ें- Smack Smuggler Arrested: रुद्रपुर पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 105 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सस्तों दामों पर हरियाणा की शराब उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचता है, जिससे उसे काफी मुनाफा होता है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.