देहरादून: प्रदेश में वांछित अपराधी और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान की शुरुआत आज से की गई है. देहरादून पुलिस ने पहले ही दिन 5 हजार के इनामी बदमाश को ठाणे (मुंबई) से गिरफ्तार किया है. आरोपी मुनाजिर बलात्कार के मुकदमे में 2017 से फरार था. आरोपी अन्य राज्यों में नाम और आईडी बदलकर रह रहा था. आरोपी को साल 2015 में बलात्कार के मामले में जेल की सजा हुई. लेकिन जमानत पर छूटते ही आरोपी फिर 2017 में फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुनाजिर को पटेलनगर थाना में पंजीकृत बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत 2015 में गिरफ्तार किया गया था. करीब 2 साल जेल मे रहने के बाद जमानत पर छूटने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसे न्यायालय द्वारा साल 2017 में मफरूर घोषित किया गया था. आरोपी के लगातार फरार होने के कारण डीआईजी गढ़वाल ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी की तलाश के लिए पूर्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी थी, लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बचता रहा.
पढ़ें- कोरोना के आज 38 नए मामले, 56 लोग स्वस्थ हुए, 81,375 का हुआ वैक्सीनेशन
पुलिस सर्विलांस एवं मुखबिर के माध्यम से आरोपी को लेकर लगातार जानकारी जुटाई जा रही थी. इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से आरोपी के अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम और मोबाइल नम्बर बदलकर रहने के साथ कुछ समय पहले आरोपी के पंजाब में होने की सूचना मिली. जिस पर टीम ने पंजाब में सम्भावित जगहों पर दबिश दी. मगर आरोपी मुनाजिर वहां से भी फरार हो गया.
पढ़ें- Kumbh covid test scam: नलवा लैब संचालक नवतेज को HC से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
पुलिस टीम को दोबारा से जानकारी मिली कि आरोपी ठाणे मुम्बई में रह रहा है. वहां वह पठानवाड़ी क्षेत्र में नाम बदलकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा है. एसओजी टीम को 27 जुलाई को रवाना किया गया तो जानकारी मिली कि फरार आरोपी अपना नाम बदलकर अंजार नाम से पठानवाड़ी में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है. टीम ने फरार आरोपी मुनाजिर को दहिसर चौक नाका, होटल सागर के सामने काशमीरा ठाणे मुम्बई से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- UK Board Result 2021: CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी ने 2015 में थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बन्जारावाला से 12 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर बिहार ले गया था. जहां आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ बलात्कार किया. पुलिस टीम ने नाबालिग युवती को पानीपत हरियाणा से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें- चुनाव से पहले फिर निकला इन्वेस्टर्स समिट का जिन्न, CM का दावा- 3 महीने में आएंगे निवेशक
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि साल 2017 में जमानत पर छूटने के बाद वह देहरादून से फरार होकर बिहार चला गया था, लेकिन पुलिस द्वारा उसकी तलाश के लिए लगातार उसके घर व सम्भावित ठिकानों पर दबिश दिए जाने के बाद वह घबरा गया. जिसके बाद वह पजांब व महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदल-बदलकर रहने लगा.