विकासनगर: प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मणपुर विकास नगर में कुछ लोगों ने मंदिर समिति और पुजारी के साथ बहस और हंगामा किया तथा जबरन बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित की. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
कोतवाली पुलिस विकासनगर को सूचना मिली कि प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मणपुर में कुछ लोग आकर मंदिर समिति और पुजारियों के साथ बहस कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं साथ ही जबरन मंदिर में बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं को चीता फोर्स के साथ प्राचीन शिव मंदिर भेजा, जहां पर कुछ लोग मंदिर में बिना अनुमति के जबरन भीड़ एकत्रित कर रहे थे, जिनको समझाने का प्रयास किया गया और भीड़ की अनुमति मांगी गई तो वह लोग और आक्रोशित होकर भीड़ को भड़काने का प्रयास करने लगे.
ये भी पढ़ेंः देश के टॉप 5 में शुमार हुए नैनीताल के दो स्कूल, गौरवशाली रहा है इतिहास
वहीं, बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि शांति भंग का अंदेशा देख मंदिर में हंगामा करने वाले रामानंद उर्फ राम सिंह निवासी थाना सहसपुर, बलजीत सिंह निवासी नागल डोईवाला, प्रवीण कुमार निवासी थाना सहसपुर, नरेंद्र निवासी थाना रायवाला को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्हें अपराधिक धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया. साथ ही अपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों लोगों को न्यायालय पेश किया गया.