ETV Bharat / state

सब्जी बेचने की आड़ में सट्टेबाजी, एक आरोपी गिरफ्तार, शराब तस्कर भी चढ़ा हत्थे - शराब तस्कर गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने सब्जी मंडी से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी सब्जी बेचने की आड़ में अवैध सट्टे का काम करता था. इसके अलावा 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है. आरोपी मुनाफे के लालच में अपने आस-पास ही शराब बेचता था.

dehradun police
सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:40 PM IST

देहरादूनः पटेलनगर पुलिस टीम ने मंडी में सब्जी बेचने की आड़ में लाखों रुपए की सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 हजार रुपए और सट्टा पर्ची बरामद की है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब हुई है.

दरअसल, थाना पटेलनगर पुलिस को सब्जी मंडी में सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. जिसके लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. इसी कड़ी में पुलिस ने सब्जी मंडी के अंदर सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते हुए जुए की खाई बाड़ी करने वाले एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया. मौके पर आरोपी के पास से 14,840 रुपए, एक सट्टा पर्ची, एक गत्ता और एक पैन बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर

थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी का नाम कुशलपाल चौहान है, वो सहारनपुर के बेहट का रहने वाला है. आरोपी मंडी में सब्जी बेचने की आड़ में अवैध सट्टे का काम करता था. जिसके खिलाफ थाना जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः थराली में महिलाओं के झगड़े का वीडियो वायरल, मामूली बात पर हो गई दे दनादन

मुनाफे के लालच में शराब तस्कर पहुंचा जेलः दूसरे मामले में पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक आरोपी हरमीत सिह को शांति विहार से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो शराब को अपने आस-पास के मोहल्ले में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचता था. जिससे उसे काफी मुनाफा मिलता था. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जुटा रही है.

देहरादूनः पटेलनगर पुलिस टीम ने मंडी में सब्जी बेचने की आड़ में लाखों रुपए की सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 हजार रुपए और सट्टा पर्ची बरामद की है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब हुई है.

दरअसल, थाना पटेलनगर पुलिस को सब्जी मंडी में सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. जिसके लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. इसी कड़ी में पुलिस ने सब्जी मंडी के अंदर सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते हुए जुए की खाई बाड़ी करने वाले एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया. मौके पर आरोपी के पास से 14,840 रुपए, एक सट्टा पर्ची, एक गत्ता और एक पैन बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर

थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी का नाम कुशलपाल चौहान है, वो सहारनपुर के बेहट का रहने वाला है. आरोपी मंडी में सब्जी बेचने की आड़ में अवैध सट्टे का काम करता था. जिसके खिलाफ थाना जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः थराली में महिलाओं के झगड़े का वीडियो वायरल, मामूली बात पर हो गई दे दनादन

मुनाफे के लालच में शराब तस्कर पहुंचा जेलः दूसरे मामले में पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक आरोपी हरमीत सिह को शांति विहार से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो शराब को अपने आस-पास के मोहल्ले में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचता था. जिससे उसे काफी मुनाफा मिलता था. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.