ऋषिकेशः पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ के एक युवक ने स्थानीय युवती के साथ पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती किया था, फिर होटल में कमरा में मिलने के बहाने बुलाया और युवती की साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोप है कि युवक ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी. आरोपी दुष्कर्म की जानकारी किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. कुछ दिनों तक पीड़िता चुपचाप घर पर रही, लेकिन युवक बार-बार होटल में कमरा बुक कराकर युवती को बुलाता रहा.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, सब्र का बांध टूटा तो युवती ने पुलिस को तहरीर देकर मामले का खुलासा किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. ऐसे में पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की. जांच में युवती की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि युवक की पहचान शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण के रूप में हुई है. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.