ETV Bharat / state

देहरादून से लापता नाबालिग जयपुर से बरामद, अपहरणकर्ता को पुलिस ने भेजा जेल - नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने लापता किशोरी को राजस्थान के जयपुर से सकुशल बरामद किया है. मामले में अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.

kidnapper arrest
अपहरणकर्ता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:08 PM IST

देहरादूनः थाना बसंत बिहार पुलिस ने देहरादून से लापता नाबालिग को राजस्थान के जयपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीते 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि 14 जून की दोपहर को उनकी 17 वर्षीय साली घर से किसी काम से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई. काफी तलाश करने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बढ़ा गृह क्लेश का ग्राफ, 7 महीने में 1000+ मामले दर्ज, जानें- बड़ी वजह

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही नाबालिग की खोजबीन में जुटी. जांच के दौरान पुलिस की टीम को सर्विलांस सेल के माध्यम से अहम जानकारी मिली. जिसमें पता चला कि गुमशुदा नाबालिग को उसका परिचित प्रीत सिंह घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. उसकी तलाश की गई तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली.

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. जहां से टीम अपहृता और आरोपी का पीछा करते-करते राजस्थान के जयपुर तक पहुंची. जहां से पुलिस की टीम ने आरोपी प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में चल रहा था ब्रांडेड के नाम पर नकली सीमेंट का धंधा, दो गिरफ्तार

वहीं, पुलिस दोनों को थाना बसंत बिहार ले आई. पुलिस ने बयान दर्ज पीड़िता का मेडिकल करवाया. जबकि आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी, 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है.

देहरादूनः थाना बसंत बिहार पुलिस ने देहरादून से लापता नाबालिग को राजस्थान के जयपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीते 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि 14 जून की दोपहर को उनकी 17 वर्षीय साली घर से किसी काम से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई. काफी तलाश करने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बढ़ा गृह क्लेश का ग्राफ, 7 महीने में 1000+ मामले दर्ज, जानें- बड़ी वजह

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही नाबालिग की खोजबीन में जुटी. जांच के दौरान पुलिस की टीम को सर्विलांस सेल के माध्यम से अहम जानकारी मिली. जिसमें पता चला कि गुमशुदा नाबालिग को उसका परिचित प्रीत सिंह घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. उसकी तलाश की गई तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली.

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. जहां से टीम अपहृता और आरोपी का पीछा करते-करते राजस्थान के जयपुर तक पहुंची. जहां से पुलिस की टीम ने आरोपी प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में चल रहा था ब्रांडेड के नाम पर नकली सीमेंट का धंधा, दो गिरफ्तार

वहीं, पुलिस दोनों को थाना बसंत बिहार ले आई. पुलिस ने बयान दर्ज पीड़िता का मेडिकल करवाया. जबकि आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी, 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.