ETV Bharat / state

राजीव की मौत से उठा पर्दा, बचपन के दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट - राजीव हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्या के पीछे की वजह से पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:53 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना पुलिस ने राजीव की मौत के मामले में उसके दोस्त हेमंत जोजफ को गिरफ्तार किया है. हेमंत और राजीव दोनों बचपन के दोस्त थे. हेमंत को राजीव के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को रायपुर थाना क्षेत्र में मारा बैंड के पास पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की शिनाख्त राजीव (48) पुत्र स्वर्गीय ललित निवासी वसंत विहार, देहरादून के रूप में हुई है. राजीव के परिजनों ने हेमंत पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चार राज्यों में दबिश देने के बाद अहमदाबाद में मिला आरोपी, नाबालिग भी बरामद

पुलिस के मुताबिक हेमंत ने हत्या करने की बात कबूल की है. घटना वाले दिन हेमंत और राजीव कार से शराब पीने के लिए नालापानी खड़ंगा की ओर गए थे, जहां पुराने उधार के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी बीच उनकी कार पेड़ से टकरा गई. तभी गुस्से में आकर हेमंत ने राजीव का सिर पेड़ में देकर मार दिया. जिसके बाद राजीव लहूलुहान होकर गिर गया.

इसके बाद हेमंत कार से राजीव को लेकर मारा बैंड के पास गया है, जहां उसने राजीव का शव सड़क किनारे झाड़ियों मे फेंक दिया.

इस मामले मे डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. पीएम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: रायपुर थाना पुलिस ने राजीव की मौत के मामले में उसके दोस्त हेमंत जोजफ को गिरफ्तार किया है. हेमंत और राजीव दोनों बचपन के दोस्त थे. हेमंत को राजीव के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को रायपुर थाना क्षेत्र में मारा बैंड के पास पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की शिनाख्त राजीव (48) पुत्र स्वर्गीय ललित निवासी वसंत विहार, देहरादून के रूप में हुई है. राजीव के परिजनों ने हेमंत पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चार राज्यों में दबिश देने के बाद अहमदाबाद में मिला आरोपी, नाबालिग भी बरामद

पुलिस के मुताबिक हेमंत ने हत्या करने की बात कबूल की है. घटना वाले दिन हेमंत और राजीव कार से शराब पीने के लिए नालापानी खड़ंगा की ओर गए थे, जहां पुराने उधार के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी बीच उनकी कार पेड़ से टकरा गई. तभी गुस्से में आकर हेमंत ने राजीव का सिर पेड़ में देकर मार दिया. जिसके बाद राजीव लहूलुहान होकर गिर गया.

इसके बाद हेमंत कार से राजीव को लेकर मारा बैंड के पास गया है, जहां उसने राजीव का शव सड़क किनारे झाड़ियों मे फेंक दिया.

इस मामले मे डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. पीएम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.