ETV Bharat / state

डॉलर बेचने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सात ठग गिरफ्तार

देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डॉलर बेचने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, लेकिन गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में सात आरोपी.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 5:26 AM IST

देहरादून: कोतवाली नगर और प्रेमनगर पुलिस टीम ने डॉलर बेचने के नाम पर रुपये ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार महिला सदस्यों सहित कुल सात ठग शामिल हैं. आरोपियों के पास से ठगी हुई धनराशि, अमेरिकी डॉलर और डॉलरनुमा अखबार की गड्डियां बरामद की गई हैं, लेकिन इन ठगों का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में सात आरोपी.


बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी लोगों को अधिक रकम के डॉलर का लालच देकर उन्हें ठगने का काम करते थे. यह सभी लोग एक ही गेंग में शामिल थे, जो अलग-अलग राज्यों में घूमकर लोगों से काम दिलाने के बहाने मुलाकात करते थे और उनको अपने पास डॉलर दिखाकर सस्ते दामों पर देने का लालच देकर उनसे मोटी रमक ठगने का काम करते थे.


एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पत्रकार दीवान बोरा ने 19 जून को थाना बसन्त विहार में तहरीर दी थी कि दो व्यक्तियों ने उन्हें कम कीमत में अधिक रकम के डॉलर देने का लालच देकर कांवली रोड पर दो लाख रूपये लेकर अखबार की गड्डिया पकड़ाकर धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आज सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इन ठगों का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

देहरादून: कोतवाली नगर और प्रेमनगर पुलिस टीम ने डॉलर बेचने के नाम पर रुपये ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार महिला सदस्यों सहित कुल सात ठग शामिल हैं. आरोपियों के पास से ठगी हुई धनराशि, अमेरिकी डॉलर और डॉलरनुमा अखबार की गड्डियां बरामद की गई हैं, लेकिन इन ठगों का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में सात आरोपी.


बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी लोगों को अधिक रकम के डॉलर का लालच देकर उन्हें ठगने का काम करते थे. यह सभी लोग एक ही गेंग में शामिल थे, जो अलग-अलग राज्यों में घूमकर लोगों से काम दिलाने के बहाने मुलाकात करते थे और उनको अपने पास डॉलर दिखाकर सस्ते दामों पर देने का लालच देकर उनसे मोटी रमक ठगने का काम करते थे.


एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पत्रकार दीवान बोरा ने 19 जून को थाना बसन्त विहार में तहरीर दी थी कि दो व्यक्तियों ने उन्हें कम कीमत में अधिक रकम के डॉलर देने का लालच देकर कांवली रोड पर दो लाख रूपये लेकर अखबार की गड्डिया पकड़ाकर धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आज सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इन ठगों का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:अधिक रकम के डॉलर देने का लालच देकर अखबार की गड्डियां पकड़ा कर धोकाधड़ी करने वालो को कोतवाली नगर और प्रेमनगर की सयुक्त पुलिस टीम ने साधू राम इंटर कॉलेज के पास से 2 व्यक्ति ओर 2 महिलाओं साथ ही खुडबुड़ा पुल के पास से एक व्यक्ति ओर 2 महिलाओं को ग्रिफ्तार किया।वही मुख्य आरोपी ठग फरार चल रहे है।सातों ठगों के कब्जे से ठगी हुई धनराशि,अमेरिकन डॉलर ओर रुमाल में बंधी हुई डॉलरनुमा अखबार की गड्डियां बरामद की गई है।यह ठग भोले भाई लोगों को अधिक रकम के डॉलर का लालच देकर लंबे समय से ठगने का काम कर रहे थे।साथ ही शातिर अंतरराज्य गैंग के सदस्य अलग-अलग राज्यों के शहरों में घूमकर लोगों से काम दिलाने के बहाने मुलाकात करते थे और उनको अपने पास डॉलर दिखाकर सस्ते दामों पर देने का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया करते थे।


Body:19 जून को थाना बसंत विहार थाने में दीवान बोहरा ने तहरीर दी थी कि दो व्यक्ति द्वारा उसे कम कीमत से अधिक रकम के डॉलर देने का लालच देकर कावली रोड पर 2 लाख लेकर अखबार की गड्डियां पकड़ा कर धोखाधड़ी की गई थी। सूचना मिलने पर थाना वसंत विहार पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी थी।और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर आज थाना प्रेमनगर और नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने साधुराम इंटर कॉलेज के पास से दिल्ली निवासी मिथुन,रोयबिल, सानिया और मैना साथ ही खुदबुड़ा पुल के पास से कुलसुम,मर्जीना और रुबेल को ठगी की धनराशि 52 हज़ार रुपय,20 अमेरिकन डॉलर और तीन रुमाल में बंधी हुई डॉलरनुमा अखबार की गड्डियों सहित गिरफ्तार किया गया।वहीं गैंग के मुख्य दो ठग हारून शेख ओर समीर फरार चल रहे है। सभी आरोपी दिल्ली से उच्च दरों पर करेंसी एक्सचेंज कर डॉलर प्राप्त करते थे। और अलग-अलग राज्यों के शहरों में घूमकर लोगों से काम दिलाने के बहाने मुलाकात करके अपने पास डॉलर दिखाकर उनको सस्ते दामों पर रुपए देने के लिए बताते थे।


Conclusion:जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि हाल ही में दो लाख की ठगी राजधानी में की गई थी।जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।इनके पास से 52 हज़ार की नकदी ओर 420 अमरीकन डॉलर बरामद किए है।बाजार से सस्ते दामो पर डॉलर खरीदते है और बेचने के लिए दूसरों को बताते थे कि हम किसी अंग्रेज़ पास नॉकारी कर रहे थे और उसकी मौत के बाद घर से डॉलर का मिलना बताकर सस्ते में बेचकर लोगो को ठगने का काम किया करते थे।साथ ही ठगी करने के लिए ऐसी जगह का इस्तेमाल करते थे जहाँ बहुत सारी गलियां होती थी।जिससे ठगी करने के बाद फरार होने पर पकड़ में न आ पाए। बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी) बाइट ओर विसुल मेल किये है।मेल से उठाने की कृपा करें धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.