ETV Bharat / state

एंटीक पीस चोरी मामला: छठवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के 10 लैपटॉप भी हुए बरामद

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 5:41 PM IST

बीते दिनों देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास स्थित एंटीक पीस की दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छठा आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. छठा आरोपी एक अन्य मामले में भी लिप्त पाया गया है.

Dehradun
एंटीक पीस शोरूम चोरी मामला

देहरादून: मसूरी डायवर्जन के पास एंटीक पीस शोरूम में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे छठवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सोमवार को छठा आरोपी भी कोतवाली कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी के 10 लैपटॉप भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को मसूरी डायवर्जन हैंडीक्राफ्ट के शोरूम से पीतल एवं चांदी के एंटीक सामानों की चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने 19 फरवरी को ही खुलासा कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि एक आरोपी फरार चल रहा था, जो सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

छठवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें- नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

एसपी क्राइम डॉक्टर विशाखा अशोक ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. आरोपी का नाम मोहन साहनी है, जो उत्तराखंड से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी पुलिस को मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली. पुलिस ने जब उसे पकड़ा था तो उसके पास दो बैग थे. एक बैग में एंटीक पीस शोरूम से चोरी किया गया माल था और दूसरे बैग में चोरी के 10 लैपटॉप थे. आरोपी ने बताया कि ये लैपटॉप उसने बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र में एचपी सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर चुराए थे.

पढ़ें- दिल्ली से पकड़ा गया 18 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश शकील उर्फ पहलवान

देहरादून: मसूरी डायवर्जन के पास एंटीक पीस शोरूम में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे छठवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सोमवार को छठा आरोपी भी कोतवाली कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी के 10 लैपटॉप भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को मसूरी डायवर्जन हैंडीक्राफ्ट के शोरूम से पीतल एवं चांदी के एंटीक सामानों की चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने 19 फरवरी को ही खुलासा कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि एक आरोपी फरार चल रहा था, जो सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

छठवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें- नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

एसपी क्राइम डॉक्टर विशाखा अशोक ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. आरोपी का नाम मोहन साहनी है, जो उत्तराखंड से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी पुलिस को मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली. पुलिस ने जब उसे पकड़ा था तो उसके पास दो बैग थे. एक बैग में एंटीक पीस शोरूम से चोरी किया गया माल था और दूसरे बैग में चोरी के 10 लैपटॉप थे. आरोपी ने बताया कि ये लैपटॉप उसने बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र में एचपी सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर चुराए थे.

पढ़ें- दिल्ली से पकड़ा गया 18 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश शकील उर्फ पहलवान

Last Updated : Feb 21, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.