ETV Bharat / state

गए थे जमीन पर अवैध कब्जा करने, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा - देहरादून ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के देहरादून जिले में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं. वहीं एक पक्ष की तरफ से पुलिस के साथ भी बदतमीजी की गई, जिस वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

deradun
deradun
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:15 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में भूमि पर अवैध कब्जा करने के इरादे से आए 10 भू-माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों की कार भी सीज कर दी है. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिंग रोड पर शराब के ठेके बराबर में कुछ लोग किसी प्लॉट को लेकर विवाद कर रहे हैं. सभी लोगों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है और पहचान छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ करीब 10 लोग एक व्यक्ति से साथ प्लॉट को लेकर झगड़ा कर रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी पुलिस की बात नहीं मानी और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. ऐसे में वहां पर यातायात भी बाधित हो गया था.

इसके बाद पुलिस सभी व्यक्तियों को थाने चलने के लिए कहा, लेकिन एक पक्ष ने पुलिस के साथ चलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस सभी 10 लोगों को थाने ले आई और फिर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में भूमि पर अवैध कब्जा करने के इरादे से आए 10 भू-माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों की कार भी सीज कर दी है. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिंग रोड पर शराब के ठेके बराबर में कुछ लोग किसी प्लॉट को लेकर विवाद कर रहे हैं. सभी लोगों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है और पहचान छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ करीब 10 लोग एक व्यक्ति से साथ प्लॉट को लेकर झगड़ा कर रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी पुलिस की बात नहीं मानी और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. ऐसे में वहां पर यातायात भी बाधित हो गया था.

इसके बाद पुलिस सभी व्यक्तियों को थाने चलने के लिए कहा, लेकिन एक पक्ष ने पुलिस के साथ चलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस सभी 10 लोगों को थाने ले आई और फिर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.